लम्बे समय का अनुमान हुआ सच्च: सीएम योगी से है अपर्णा यादव का पुराना जुड़ाव

लम्बे समय का अनुमान हुआ सच्च: सीएम योगी से है अपर्णा यादव का पुराना जुड़ाव

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई हैं। इस बात का लंबे समय से अनुमान लगाया जा रहा था कि भाजपा की ओर मुलायम परिवार का एक हिस्सा रुख कर सकता है। पहले भी कई बार सीएम योगी के बुलाने पर अपर्णा यादव कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा करती रहती थी। 

समाजवादी पार्टी ने उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से उतारा था पर उन्हें भाजपा प्रत्याशी के सामने हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से उनकी अहमियत पार्टी में कम हो गयी। फिर जब अखिलेश ने पार्टी कमान अपने हाथ में ली इससे सौतेले भाई प्रतीक यादव और अपर्णा की उम्मीदें और भी कम हो गईं। अपर्णा यादव के लिए मुलायम सिंह यादव कई बार वोट मांगते नज़र आए और उन्होंने ये भी कहा था कि अपर्णा की जीत उनके लिए इज्जत का सवाल है। प्रतीक यादव राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं रखते। 

उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। तब भी अपर्णा यादव मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ़ रहती थी और इससे जुड़े कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया। वहीं जब पीएम मोदी एक शादी में पहुंचे तो उनके साथ एक सेल्फी भी ली। 

योगी आदित्यनाथ ने भी अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद इनसे मुलाकात की। आपको बता दे, अपर्णा यादव का परिवार भी उत्तराखंड का बिष्ट है औऱ वे गोरखनाथ मठ के अनुयायी हैं। जिस वजह से सीएम योगी से अपर्णा यादव का पुराना जुड़ाव है। योगी के गुरु महंत अवैद्यनाथ का जब निधन हुआ था तब भी वे गोरखनाथ मठ पहुंची थीं।

हेमलता बिष्ट